मोदीनगर। गांव भोजपुर निवासी संजीत कुमार एक निजी कम्पनी में काम करता है। पिछले दिनों संजीत कुमार ने एक सोशल साइट पर वजन बढ़ाने की दवा का प्रचार देखा था। उक्त सोशल साइट पर दिए मोबाइल नम्बरों पर जब उसने फोन किया, तो कंपनी के प्रतिनिधि ने पहले एड़वास पैसे किये जाने की बात कही। इसके बाद संजीत ने बताए गये एकाउंट नंबर पर पेटीएम के माध्यम से पांच हजार रुपये भेज दिए। पैसे भेजने के एक सप्ताह बाद भी दवाई नहीं आई तो उसने फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो दिये गये सभी मोबाइल नंबर बंद पाये गयें। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दे पुलिस से कार्रवाही की मांग की है। पुलिस मामले को सर्विलांस से जुड़ा मानकर जांच में जुट गई है।
सेहत बनाने की दवा के नाम पर पांच हजार ठगे