सीएए को लेकर विधायक ने की कई स्थानों पर जनसभाऐं

मोदीनगर। भाजपा विधायक ने यंहा सीएए को लेकर कई स्थानों पर जनसभाऐं की ओर लोगों के बीच सीएए को लेकर जो भ्रांतियां फैल रही है, उन्हें दूर करने का काम किया। विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने कावेरी, आलोक पार्क, मोदी पोन कॉलोनी आदि स्थानों पर जनसभा के माध्यम अवगत कराया कि सीएए को लेकर समाज में कुछ अराजक तत्व अशिक्षित व्यक्तियों को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं, उन्हें सीएए बारे में कुछ भी जानकारी न होते हुए भी वह मात्र जनता को भड़काने का कार्य कर रहे हैं। डाॅ. शिवाच ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून-2019 गरीब व्यक्तियों के हित व लाभ के लिए सरकार ने बनाया है। इस कार्यक्रम में बुद्धिजीवी व्यक्तियों की अहम भूमिका है, जबकि अराजक तत्व जेएनयू जैसी संस्था का प्रयोग करके एक तरफा युवाओं को गुमराह व भड़काने का कार्य कर रहे हैं। जेएनयू द्वारा किया जा रहा प्रचार जनता में गलत फहमी फैला रहा हैं। नागरिकता संशोधन कानून सरकार ने मात्र नागरिकता देने के लिए बनाया है न की किसी व्यक्ति की नागरिकता लेने के लिए बनाया गया है। इस कानून को लागू होने से जनता में सौहार्द का वातावरण बनेगा। इस मौके पर श्रीमती आभा अग्रवाल, सुभाष सांगवान, टेम्पाल पंवार, हिमांशु थापर, प्रशांत तेवतिया आदि उपस्थित रहे। 


Comments