साइकिल सवार युवती से की छेड़छाड़ व मारपीट

मोदीनगर। बाइक सवार  दो युवकों  ने एक  किशोरी  के साथ  छेड़छाड़  करने का प्रयास किया। विरोध करने पर युवकों ने किशोरी के साथ मारपीट की। परिजनों ने  इस  संबंध  में  थाने  में  तहरीर  दे पुलिस से कार्रवाही की मांग की है। 
भोजपुर थानान्तर्गत एक गांव निवासी किशोरी (15) वर्षीय  मंगलवार की दोपहर  साईकिल से अपने घर से गांव के बाजार में घर का सामान लेने गई थी। इसी बीच जब वह सामान  लेकर वापस लौट रही थी, तो रास्ते में बाइक सवार दो युवकों  ने उसे जबरन रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने किशोरी के  साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर  किशोरी के साथ मारपीट कर घायल भी कर दिया। किशोरी द्वारा शोर मचाए जाने पर जुटे लोगों को आता देख दोनों युवक बाइक पर सवार हासेकर फरार हो गए। घर  पहुंचकर किशोरी  ने सारा माजरा अपने परिजनों को बताया। परिजनों ने इस  संबंध में थाने में तहरीर देते हुये कार्रवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Comments