सभासद संघर्ष समितिः अनियमिताए दूर करने फेर में, खुद फसं गये घेर में

सभासदों ने लगाया फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप 
मोदीनगर। नगर पालिका में चल रही भारी धांधलियों व नगर विकास में हो रही तमाम अनियमिताओं को दूर करने के लिये पालिका सभासदों ने तीन दिन पूर्व एक सभासद संघर्ष समिति के गठन की घोषणा की थी, अगले दिन पालिका के कई सभासदों ने संघर्ष समीति बनाने वाले सभासदों पर समर्थन में उनके फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया है। 
सोमवार को करीब एक दर्जन सभासदों ने सभासद संघर्ष समिति का गठन कर सभासद दिनेश कुमार को समिति का अध्यक्ष चुना था। मंगलवार को पालिका सभासद रजनीश तोमर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुये स्वंय के फर्जी हस्ताक्षर करने व पूर्व में ही गठित समीति के अध्यक्ष आशीष त्यागी को ही मानने हुये, नई समीति का बहिष्कार करने की बात कही है। इसके अलावा सभासद आदित्य कुमार बाॅबी ने भी समीति का बहिष्कार करने व फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाते हुये आशीष त्यागी को ही अपना अध्यक्ष मानने की बात कही है। आशीष त्यागी ने कहा कि उनकी समीति में 16 सदस्यों को जगह दी गई है। वर्षाें से विधिवत् तरीके से समीति काम करती चली आ रही है। कुछ सभासदों ने सभासदों को गुमराह किया है ओर सभासदों की अनुपस्थिती में कुछ सभासदों के फर्जी हस्ताक्षर का आरोप लगाया है। 


Comments