पीएम मोदी सपोर्टर अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत

मोदीनगर। फारूकी समाज सेवा मूवमेंट द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी सपोर्टर अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर मो. अनवार फारुकी का संस्था के पदाधिकारियों तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फूल मालाओं के साथ भव्य अभिनंदन किया गया।
सत्य नगर कॉलोनी स्थित संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार इस्लामुद्दीन फारुकी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मो. अनवार फारूकी ने कहा कि वह काफी समय से फारूकी समाज समेत सभी मुस्लिम समाजों के उत्थान हेतु कार्य कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत होने के बाद वे मुस्लिम समाज की समस्याओं को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराकर उन समस्याओं का निस्तारण कराए जाने का पूरा प्रयास करेंगे। मो. अनवर फारुकी ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी धर्म, समाज, वर्ग, जाति का उत्थान होना असंभव है। इसलिए सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर अपनी नस्लों को शिक्षित करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अब्दुल कादिर फारूकी व संचालन हाशिम फारूकी ने किया। स्वागत करने वालों में इस्लामुद्दीन फारुकी, अजय शुक्ला, आकिल फारुकी, कुवरपाल चैहान, महेश आर्य, प्रमोद कुमार मौर्य, राजा बलौच, गुलफाम असगर, डॉ. अंसार खान, सुशील श्रीवास्तव, अनस फारूकी, समीर फारुकी, फैजान फारुकी, आसिम फारुकी, आदिल फारुकी, इरशाद फारुकी आदि शामिल थे।


Comments