जीएसटी पोर्टल मंे आ रही समस्याओं को लेकर वित्तमंत्री को लिखा पत्र

मोदीनगर। जीएसटी पार्टल में प्रतिदिन आ रही परेशानियांें को दूर कराऐ जाने की मांग को लेकर राज्यकर अधिवकता व एडवोकेट अरूण राघव ने केन्द्रीय वित्तमंत्री को एक पत्र लिख समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।
राज्यकर अधिवकता अरूण राघव ने केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लिखे पत्र लिखा है कि में जीएसटी की तकनीकी व्यवस्था की विसंगतियो व खराब पोर्टल पर प्रतिदिन हो रहे संशोधन से सम्पूर्ण भारत का कर अधिवक्ता समाज उक्त रक्तचाप व ह्रदय से सम्बंधित बिमारीयो का शिकार हो रहा है। वर्तमान की ज्वलन्त समस्या वर्ष 2017-18 की जीएसटी वार्षिक विवरणी है।  जिसकी अंतिम तिथि पोर्टल की विसंगतियो के कारण सरकार द्वारा अनेको बार बढाकर 31 जनवरी 2020 की गयी है, परन्तु आज तक भी पोर्टल की विसंगतियो को दूर नही किया गया है। उक्त वार्षिक विवरणी पोर्टल अपडेट होने तक स्थगित किये जाये। इसके अलावा भी उन्होंन कई बिंदुदओं को पत्र में प्रस्तुत किया है। 


Comments