पुलिस ने तीन नामजद को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
मोदीनगर। मोदीनगर थानान्तर्गत सीकरीखुर्द निवासी दीपक व कपिल सोमवार की देर रात्री करीब 11 बजे हाइवे स्थित फूड प्लाजा रेस्टोरेंट पर साथ खाना खा रहे थे। गांव के ही दूसरे गुट के राहुल पक्ष के लोग भी खाना खाने पहुंचे। इस दौरान एक गुट के युवक दूसरे गुट के युवकों पर बिना वजह किसी बात को लेकर कहासुनी करने लगे। आरोप है कि इसी बीच कुछ युवक ओर पंहुच गये ओर दोनों गुटों के बीच मारपीट भी हुई। कुछ युवकों ने वंहा कई राउंड फायर कर दिये। जिससे होटल व उसके बाहर भी भगदड़ मच गई। गोली से दीपक पुत्र प्रदीप व कपिल पुत्र जगदीश निवासीगण सीकरीखुर्द बुरी तरह लहूलुहान हो गयें। दोनों का इलाज गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में चल रहा है। जंहा दोनों की हालत गंभीर बनी है। इस मामले में कपिल के भाई राजकुमार ने गोलू पुत्र पप्पू, आशु पुत्र महावीर, शुभम पुत्र कर्मवीर, आकाश पुत्र विनोद, राहुल पुत्र सुबोध निवासीगण गांव सीकरीखुर्द के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बुद्ववार को इस मामले में आरोपी नामजद गोलू पुत्र पप्पू, आशु पुत्र महावीर, आकाश पुत्र विनोद निवासीगध सीकरीखुर्द को मय 32 बोर एक पिस्टल व दो जिंदा करतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि दो नामजद आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
पूर्व में भी दर्ज है मुकदमें, होगी गैंगस्टर की कार्रवाही
थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह पुण्डीर ने बताया कि गोलू उर्फ मोहित पर हत्या के प्रयास व आम्र्स अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमें थाना मोदीनगर में पंजीकृत है। पांचों नामजद अभियुक्तो के विरूद्व पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाही किये जाने की सिफारिश कर रही है।
गोलीबारी में घायल हुए दो युवकों के मामले में