घंटों जाम से जुझे लोग, हुए बेहाल

मोदीनगर। मोदीनगर हाइवे पर जाम लगना अब कोई नई बात नही है, किसी न किसी बात को लेकर यंहा जाम लगता ही रहता है। कभी जल निगम की कारगुजारियां, कभी पालिका की कमियों, कभी अतिक्रमण, तो कभी वाहनों का अत्यधिक दबाब होने के कारण यंहा जाम लगना अब आम बात हो गई।  गुरूवार को आम बात को लेकर एक बार फिर घंटों लोगों को जाम का झाम झेलना पड़ा। जिसके चलते घंटों वाहन जाम में फसें रहे।
हाइवे स्थित केएन मोदी कॉप्लेक्स के सामने ट्रक व  कार की मामूली भीड़ंत हो गई। दोनों के चालकों के बीच हुई कहासुनी के चलते कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। ट्रक चालक व कार चालक की कहासुनी के चलते सड़क पर लगभग घंटों जाम लगा रहा। इस बीच सैकड़ों लोगों की भीड़ भी जुट गई ओर लोगों ने बामुश्किल ट्रक की साइड में फंसी कार को उठाकर निकाला। सूचना पर पंहुची पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर मामले को शंात कराया ओर पुलिस ने जाम को खुलवाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली, ओर अपने गंतव्य के लिये रवाना हुए। 


Comments