दो शातिर चोर दबोचे, भेजा जेल

मोदीनगर। भोजपुर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान शमशाद पुत्र युसूफ व गोविंद उर्फ काले पुत्र किरण पाल निवासीगण फरीदनगर को गिरफ्तार कर इनकी निशानदही से चोरी किया गया कीमती सामान व एक इमाम दस्ता, मूसली, ताला काटने के उपकरण भी बरामद किये है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। दोनों को गिरफ्तार किये जाने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह व  सिपाही विपुल कुमार शामिल रहें। 


Comments