डाॅ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में बसंत पंचमी धूमधाम से मनी

मोदीनगर। डाॅ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की विधिविद्वान से पूजा अर्चना व हवन आदि मांगलिक कार्यक्रम संपन्न कराए गए।
ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आरती के लिए विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोचार के साथ विद्यालय में ज्ञान का प्रकाश अनवरत होता रहे, ऐसी कामना के साथ पूजा अर्चना की। मंत्रोचार के समय पूरा विद्यालय संगीत में रहा व प्रकृति में चारों और सुगंधित एवं खुशहाल और हरियाली के साथ धनधान्य की वृद्धि हेतु मां वीणा वाणिनी से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल, वरिष्ठ प्रवक्ता राधेश्याम अग्रवाल, एएनसीसी अधिकारी प्रवीन जैनर, प्रयास शर्मा, आशाराम त्यागी, जलसिंह, संजय बंसल, रविंद्र शर्मा, लालमोहन सिंह, राजीव जांगिड़, महानंद सिंह, पूनम शाही, राजेश सिंह, अमित सोनपाल आदि उपस्थित रहे।


Comments