मोदीनगर। भाकियू के प्रदेश सचिव हरेन्द्र नेहरा व प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर सिंह के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय को अवगत कराया कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, ब्याज सहित करीब 3 करोड रूप्या दिलाने, लोनी के किसानों द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि का उचित मुआवजा राशि 4 गुना दिया जाए अन्यथा विधिक रूप से भूमि किसानो को वापस दी जाए। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में चार वर्ष से अधिक धरनारत किसानांे की अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से जीतने के बाद भी नही दिया गया है, वह भी दिलाया जाए, अन्यथा भूमि किसानों को वापस दी जाये। गन्ना भुगतान के लिए किसानों के सामने ही जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधक से मोबाइल पर शीघ्र भुगतान करने के लिए कहां। इसके अलावा गद्दाना गांव मे जल निगम व नगर पालिका मोदीनगर द्वारा पानी के कनेक्शन गांव में लगी ठंकी से दिलाने के लिए व उपरोक्त सभी समस्याओं के समाधान हेतु सिटी मजिस्ट्रेट व संबन्धित अधिकारियों के साथ भाकियू की बैठक सुनिश्चित कराये जाने का निर्देंश भी डीएम ने दिया। प्रतिनिधि मंडल नरेश रघुनाथ, सिन्टू नेहरा, लीलू त्यागी, राजेश त्यागी सहित अनेक किसान भी मौजूद रहें।
भाकियू का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला