मोदीनगर। थानान्तर्गत गांव रोरी गांव में अवैध शराब के साथ पुलिस ने छापेमारी कर हरियाणा मार्का 45 पव्वे अवैध शराब के साथ सतेंद्र उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। कदराबाद चैकी प्रभारी सोमपाल सिंह ने रोरी गाँव में शमशान घाट के पास से शराब तस्करी के आरोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में बताया िकवह काफी समय से हरियाणा मार्का शराब का अवैध कारोबार कर रहा था, तथा कम कीमत पर हरियाणा से शराब तसकरी कर यंहा महगें दामों में बेचता था। पुलिस को इसकी तलाश थी।
अवैध शराब के साथ भेजा जेल